शिवपुरी। शहर के झांसी तिराहे व गुरूद्वारा पर स्थित भाजपा व कांग्रेस पार्टी के लोकसभा चुनाव कार्यालय के सड़क पर लगे तंबूओं को हटाने की कार्रवाई आज मंगलवार को प्रशासन द्वारा की गई। इस कार्रवाई से दोनो पार्टियो के कार्यकर्ताओ में अंसतोष दिखाई दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है।
विदित रहे कि इस समय आचार संहिता लगने के कारण प्रशासन कोई भी हीलाहवाली बरतने के मूड में नहीं है और उसने आज अतिक्रमण विरोधी मुहिम के तहत सबसे पहले झांसी तिराहे के पास हाजी सन्नु मार्केट स्थित भाजपा चुनाव कार्यालय तथा गुरूद्वारा के पास स्थित कांग्रेस चुनाव कार्यालय के तंबू जो कि सड़क तक लगे हुए थे को हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया।
इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार आरके पांडे, नगर पालिका सीएमओं पीके द्विवेदी, कोतवाली टीआई राजेश सिंह राठौड़ सहित अन्य प्रशासनिक अमला मौजूद था। कार्रवाई के दौरान दोनो पार्टियो के कार्यकर्ताओ ने गहरा अंसतोष प्रकट किया जबकि दोनो ही पार्टी के कार्यकर्ताओ ने अपने कार्यालय के तंबू अवैध रूप से मु य सड़क तक स्थापित कर दिए थे।
