शिवपुरी। गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया 6 अप्रैल को पिछोर एवं कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में कई आमसभाओं को संबोधित करेंगे। एवं गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी देंगे।
जिला कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मुकेश जैन ने बताया कि कांग्रेस के प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया 6 अप्रैल को प्रात: 9 बजे शिवपुरी से प्रस्थान कर गोछानी (पिछोर) में जनसंपर्क करेंगे। तत्पश्चात् 10:45 बजे गोछानी से प्रस्थान कर 10:55 पर परेश्वर में जनसंपर्क, 12:10 बजे सुजवानी में जनसंपर्क, 12:55 पर मनका में जनसंपर्क, 2:00 बजे पडोरा (शिवपुरी) में जनसंपर्क करेंगे। सिंधिया 2:30 बजे पडोरा से प्रस्थान कर 3:15 बजे इंदार में जनसंपर्क, 4:00 बजे गिंदोरा में जनसंपर्क, 4:30 बजे बिजरोनी, 5:30 बजें बदरवास में आमसभा को संबोधित करेंगे। 7:30 बजें ग्राम जूर मेें आमसभा को संबोधित करेंगे। रात्रि 9:00 बजे कोलारस में आमसभा को संबोधित करेंगे।
कोलारस से सिंधिया शिवपुरी आएंगे तथा रात्रि विश्राम शिवपुरी में ही करेंगे। पिछोर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकृश्ण पारासर , कोलारस ब्लॉक के अध्यक्ष सोहन गौढ़, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं सासंद प्रतिनिधि रविन्द्र शिवहरे, बदरवास ब्लॉक अध्यक्ष आजाद वर्मा ने सभी कांग्रेस जनों से आग्रह किया है कि सिंधिया के कार्यक्रमों मे उपस्थित होकर कार्यक्रमों को सफल बनाए।