चुनाव ड्यूटी में अपने वाहन तक नहीं भेज रहे अधिकारी, 2 को नोटिस

शिवपुरी। लोकसभा चुनाव 2014 के अंतर्गत अपने चुनावी दायित्वों को पूरा न करने वाले दो अधिकारियों को कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफिसर श्री आरके जैन ने कारण बताओ नोटिस जारी किए है।

जिन अधिकारियों को नोटिस थमाये गये है उनमें श्री संदीप साण्डे विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी पिछोर और श्री शेख हसरूद्दीन अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कोलारस शामिल है। इन दोनों अधिकारियों को तत्काल ही एक दिन में अपना जबाव प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है, जबाव संतोषप्रद न होने पर उनके खिलाफ एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी।

अपर कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी यातायात लोकसभा निर्वाचन दिनेश जैन ने बताया कि विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी अनुविभाग पिछोर को अनुवंधित/विभागीय वाहन क्रमांक एम.पी.15/बीए1127 एवं एम.पी.33/टी0491 का निर्वाचन कार्य हेतु अधिग्रहण किया था। इन अधिग्रहित वाहनों से सेक्टर अधिकारी/सहसेक्टर मजिस्ट्रेट को विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण हेतु जाना था। 

उक्त विभाग का एक वाहन क्रमांक एम.पी.15/बीए1127 नायब तहसीलदार एवं सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री विश्वनाथ राजपूत को तथा दूसरा वाहन क्रमांक एम.पी.33/टी0491 उपयंत्री पी.एच.ई.पिछोर श्री अशोक चतुर्वेदी जोन भ्रमण के लिए प्रदान किए गए है। लेकिन विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को वाहन उपलब्ध नहीं कराये गए। 

इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कोलारस द्वारा भी अनुबंधित विभागीय वाहन क्रमांक एम.पी.07/सीए4220 को भी विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कोलारस श्री एस.के.अटेरिया को उपलब्ध नहीं कराया गया। दोनों अधिकारियो के इस कृत्य को लोकसभा निर्वाचन के महत्वूपर्ण कार्य में व्यवधान उत्पन्न मानकर रिटर्निंग आफिसर श्री आर.के.जैन द्वारा कड़ा कदम उठाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।