शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के मनियर में आज सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी लगने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की, लेकिन युवक ने फांसी क्यों लगाई यह कारण अभी अज्ञात है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अरविंद पुत्र नारायण सिंह कुशवाह उम्र 28 वर्ष निवासी मनियर पार्क के पास बीती रात्रि अपने कमरे में सोने के लिए गया हुआ था और उसके परिवार वाले दूसरे कमरे में सो रहे थे। तभी अरविंद ने शॉल का फंदा बनाकर पंखे की कुंदी से लटका लिया और उस पर झूल गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
आज सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने उसे आवाज दी, लेकिन इसके बावजूद भी वह बाहर नहीं आया। जिस पर परिजनोंं को संदेह हुआ और उसका दरबाजा खोलकर देखा तो वह फांसी पर लटका हुआ था और उसकी जान जा चुकी थी। तुंरत ही यह सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया।