रोजगार सहायकों ने कहा: अपनी घोषणाएं पूरी करो

शिवपुरी। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अधिनियम मप्र के तहत ग्राम रोजगार सहायक कर्मचारी संघ के लिए तत्समय   पंचायत मंत्री पं.गोपाल भार्गव द्वारा की रोजगार सहायकों के लिए की गई घोषणाओं की पूर्ण होने की मांग कर्मचारी संघ ने की है।
इस संबंध में संघ के अध्यक्ष अतिबल धाकड़ ने बताया कि बीती 10 सित बर 2013 को दशहरा मैदान टीटी नगर में पंचायत मंत्री पं.गोपालभार्गव का ग्राम रोजगार सहायक कर्मचारी संघ द्वारा फल-तुलादान एवं आत्मीय स मान किया गया था और मंत्री महोदय के समक्ष 7 सूत्रीय मांगें रखी गई थी जिसमें से कुछ मांगों को पूरा करने की घोषणा मंत्री महोदय द्वारा की गई थी जो आज तक पूर्ण नहीं हो सकी है इन सभी मांगों के पूर्ण ना होने से 23 हजार ग्राम रोजगार सहायकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है इसलिए रोजगार सहायको के ाविष्य को बचाए रखने के लिए की गई घोषणाओं को शीघ्र पूर्ण किए जाने की मांग ग्राम रोजगार सहायक कर्मचारी संघ ने की है।