कर्मचारी भविष्य निधि पेंशनर्स संघ की बैठक 9 को

शिवपुरी। कर्मचारी भविष्य निधि पेंशनर्स संघ शिवपुरी की मासिक बैठक आगामी 9 फरवरी रविवार को सुबह 11 बजे स्थानीय पुराने रोडवेज बस स्टैण्ड के अंदर बैठक रखी गई है।

ज्ञात हो कि वर्तमान में ई.पी.एफ. पेंशनधारियों की सदस्य सं या 50 लाख से अधिक है। म.प्र. में अनेक संघ/संगठन क्रियाशील है लेकिन संपर्क में नहीं है उन सभी संगठनों से पत्र व्यवहार किया जाएगा। उन सभी संगठनों से भी ई.पी.एफ. पेंशनधारियों को स मानजनक पेंशनराशि हेतु नि:शुल्क चिकित्सा हेतु कार्ड एवं अन्य सुविधाऐं प्राप्त करने हेतु पत्र व्यवहार के माध्यम से म.प्र. के मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से संपर्क किया जावे। 

चूंकि लोकसभा चुनाव से पूर्व आचार संहिता लगने से पहले अपनी मांगों के संबंध में सभी पेंशनर्स संघ के सदस्यों की राय एवं मार्गदर्शन की आवश्यकता है इसलिए यह बैठक आयोजित की गई है जिसमें ई.पी.एफ. पेंशन योजना से जुड़े हुए समस्त विभागों के कर्मचारियों से इस बैठक में शामिल होने का आग्रह किया है। बैठक संबंधी अन्य जानकारी संघ के अब्दुलवहीद अंसारी अध्यक्ष, दिनेशचंद खन्ना उपाध्यक्ष एवं केदारनाथ वर्मा सचिव से संपर्क किया जा सकता है।