शिवपुरी। शराब के नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने एक मासूम बालक की इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि क्रिकेट खेलते-खेलते उस बालक की गेंद इस शराबी के घर में पहुंच गई।
जब बालक गेंद लेने गया तो शराबी से बालक का मुंहवाद हो गया जिस पर शराबी व उसके अन्य परिजन आए और बालक के साथ मारपीट करने लगे जिसमें बताया गया कि कुल्हाड़ी से बालक को मारा जिससे उसकी आंख के ऊपर के भोंह फट गए और उसके यहां एक टांका आया। घटना के बारे में फिजीकल पुलिस को सूचना दी गई जिस पर पुलिस ने शराबी व्यक्ति के खिलाफ धारा 294,323,506बी के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सईसुपरा क्षेत्र में गंगाराम के बाड़े में क्रिकेट खेल रहे जुबैर पुत्र अब्दुल हमीद उम्र 17 वर्ष जो कि सईसपुरा में ही गंगाराम के बाड़े में अपने साथियों के साथ मैच खेल रहा था कि तभी उसकी बल्ले से गेंद बाड़े के निकट निवास करने वाले मनोज शाक्य के घर में पहुंच गई, जब जुबैर अपनी गेंद लेने मनोज के घर गया तो वहां शराब के नशे में धुत्त उसके पिता से जुबैर का मुंहवाद हो गया और देानों में हाथापाई हुई और विवाद इतना बढ़ा कि शराबी पिता का साथ उसके बेटे ने भी दिया जहां दोनों ने मिलकर जुबैर की मारपीट की और बताया गया कि कुल्हाड़ी से किए गए हमले में जुबैर की आंख के भोंहें उखड़ गए और उसके सिर में चोट आई। घटना के बारे में तुरंत पुलिस चौकी फिजीकल को सूचित किया गया और पुलिस ने आरोपी मनोज शाक्य व उसके पिता के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।