शिवपुरी-बीती 16 जनवरी से ग्वाल समाज ठकुरपुरा शिवपुरी द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल मैच कमेटी विरूद्ध रावत क्लब बछौरा के बीच खेला गया। जहां समापन अवसर पर मैच के मु य अतिथि पार्षद गोपाल यादव रहे जिन्होंने क्रिकेट खेलने वाली दोनों टीमों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया और खेलों से व्यक्तित्व विकास संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।
टर्नामेंट में सभी मैच जहां 16 ओवर के रहे तो वहीं अंतिम मैच 20 ओवरों का खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी कमेटी ग्वाल समाज ठकुरपुरा ने की जिसके सभी खिलाडिय़ों ने मिलकर 71 रन बनाए जबकि दूसरी ओर बल्लेबाजी करने उतरी रातव क्लब बछौरा ने 72 रन का यह लक्ष्य महज 6 ओवरों में प्राप्त कर स्व.कोमल-सोनू यादव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का पुरूस्कार हासिल किया जबकि उपविजेता कमेटी रही। विजेता टीम को समिति की ओर से 11001 रूपये जबकि उपविजेता को 5001 रूपये का नगद पुरूस्कार प्रदाय किया गया।
इस अवसर पर टूर्नामेंट में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को भी आयोजन समिति द्वारा अन्य पुरूस्कारों से पुरूस्कृत किया गया। इस नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन में संचालक संजय यादव, उदयराज, उप संचालक चतुर्भुज, कन्हैया लाल, शिवकुमार व कमेटी के शंकर पहलवान, उदय, कमल, विशन, मुकेश, राजकुमार, महेश, सोनी, दीनू, जमुना, शिब्बू, गिरधर, दीपक, विक्की व कोषाध्यक्ष नारायण ठेकेदार एवं धीरज ठेकेदार शामिल रहे। अंत में इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों व उनके खिलाडिय़ों के प्रति आभार प्रदर्शन आयोजन समिति द्वारा व्यक्त किया गया।