इंटरनेशनल प्रेसीडेंट के एचीवमेंट अवार्ड से डॉ.भगवत बंसल सम्मानित

शिवपुरी। पीडि़त मानवता की सेवा करने से मन की आत्मिक शांति की जो अनुभूति होती है उसे बयां करना आसान नहीं होता यही वजह है कि सेवा और समर्पण की भावना से किए जाने वाले समाजसेवी कार्यों के लिए लायन्स क्लब डिस्ट्रीक्ट 323 ई-1 द्वारा समय-समय पर रीजन कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाता है लेकिन शिवपुरी में अभिज्ञान रीजन कॉन्फ्रेंस नाम हमें सेवा का मार्ग प्रशस्त करता है
लायन्स व लायनेस क्लब सेन्ट्रल बधाई का पात्र है जो सेवा गतिविधियों में सतत कार्यरत है और आज भी एक गरीब निर्धन की सेवा कर इस रीजन कॉन्फ्रेंस के आयोजन को नई गति प्रदान की है उक्त उद्गार व्यक्त किए लायंस क्लब के प्रांतपाल गोविन्द शर्मा ने जो स्थानीय परिणय वाटिका में लायन्स व लायनेस क्ल्ब शिवपुरी सेन्ट्रल की 11वीं रीजन कॉन्फ्रेंस को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्षता की आसंदी से मौजूद डॉ.भगवत बंसल के रीजन चेयर पर्सन कार्यकाल को भी खूब सराहा गया और उन्हें इंटरनेशल पे्रसीडेंट जर्मनी के द्वारा रीजन चेयरपर्सन के लिए एचीवमेंट अवार्ड प्रदाय किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पीएमसीटी राजेन्द्र गंगवाल, विकास गंगवाल, प्रांतीय मु य सलाहकार रोशन सेठी, डॉ.श्रीमती कल्पना बंसल, रीजन सलाहकार रामशरण अग्रवाल, लायंस सेन्ट्रल अध्यक्षा श्रीमती शशि अग्रवाल, सचिव एस.एन.उपाध्याय, लायनेस सेन्ट्रल अध्यक्षा श्रीमती किरण गुप्ता, सचिव श्रीमती संगीता रन्गढ़, संयोजक डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता व अशोक ठाकुर मंचासीन थे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रमोद गर्ग, श्रीमती बिन्दु छिब्बर, डॉ.अल्का त्रिवेदी, अशोक रन्गढ़ ने संयुक्त रूप से विभिन्न सत्रो में किया। इस अवसर पर रीजन चेयरपर्सन डॉ.भगवत बंसल द्वारा कार्यक्रम के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला तत्पश्चत डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता ने अभिज्ञान रीजन कॉन्फ्रेंस के आयोजन पर अपना वक्तव्य दिया। कार्यक्रम में सभी क्लब के अध्यक्ष, सचिव, एमजेएफ, जोन चेयरपर्सन, रीजन चेयरपर्सन आदि के द्वारा परस्पर सहयोग एवं समर्पित भाव से समाजसेवा के कार्य करने पर अतिथिद्वय द्वारा बल दिया गया। अंत में अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर स मानित किया गया। आभार प्रदर्शन लायंस सेन्ट्रल अध्यक्षा श्रीमती शशि अग्रवाल द्वारा व्यक्त किया गया।

इन सेवा गतिविधियों के लिए यह हुए पुरूस्कृत

अभिज्ञान रीजन कान्फ्रेंस के द्वारा उत्कृष्ट व सर्वाेत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले प्रतिनिधियों व क्लबों को स मानित किया गया जिसमें बेस्ट क्लब लायन्स व लायनेस गुना सिटी, विशेष लायन्स शिवपुरी व साउथ, बेस्ट अध्यक्ष लायंस सेन्ट्रल श्रीमती शशि अग्रवाल व गुना अध्यक्षा श्रीमती नीता जैन, विशेष विजय सिंह ठाकुर क्लब गुना सिटी,डॉ.राजेश कुमार अशोकनगर, सचिव एस.एन.उपाध्याय व किरण गुप्ता लायनेस सेन्ट्रल अध्यक्षा, बेस्ट सचिव के रूप में इंजी.मदन लाल गुप्ता डबरा, कीर्ति सोलंकी गुना सेन्ट्रल व विशेष शिवपुरी सेन्ट्रल सचिव एस.एन.उपाध्याय, संगीता रन्गढ़ सचिव सेन्ट्रल शिवपुरी को मिला। इसके साथ ही बेस्ट ट्रेजरर का अवार्ड सतपाल जैन लायंस सेन्ट्रल शिवपुरी को दिया गया। उत्कृष्ट सेवा कार्यों में एक्सटेंशन अवार्ड में लायंस क्लब गुना सिटी, लायंस सेन्ट्रल शिवपुरी, मे बरशिप के लिए शिवपुरी सेन्ट्रल, रक्तदान एवं नेत्र शिविर हेतु लायंस क्लब गुना सिटी, सर्विस एक्टिविटी के लिए क्लब अशोकनगर, बेस्ट फोटोग्राफी में प्रथम गुना सिटी, द्वितीय डबरा, बेस्ट कवरेज के लिए प्रथम गुना सिटी व द्वितीय शिवपुरी साउथ, बैनर पे्रजेंटेशन में प्रथम डबरा व द्वितीय पुरूस्कार भी डबरा को मिला। इसके अलावा अन्य क्लब के पदाधिकारी व सदस्यों को सर्वाधिक सदस्यता दिलाने, क्लब की दूरी सदस्यता सं या आधारित पुरूस्कार, सर्वश्रेष्ठ फोटो-डिस्पले अवार्ड, फाईलिंग व लायन क्विज के लिए भी स मानित किए गए।