गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण में लापरवाही करने वाले कर्मचारी निशाने पर

शिवपुरी-स्वास्थ्य विभाग द्वारा कलेक्टर आर.के.जैन के निर्देशन में एवं मु य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एल.एस.उचारिया के नेतृत्व में जिला ग्राम आरोग्य केन्द्र क्रियान्वयन कॉल सेंटर के द्वारा मंगलवार को ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के दिन कॉल ट्रेकिंग सिस्टम व कॉल सेंटर के द्वारा मॉनीटरिंग की गई। मॉनीटरिंग दौरान समस्त विकासखण्ड में 59 कॉल लगाये गये।
मॉनीटरिंग के दौरान टीकाकरण हेतु श्रीमती दमयन्ती गोस्वामी, ए.एन.एम. विकासखण्ड पोहरी  को ग्राम आरोग्य केन्द्र मकलीजरा व श्रीमती विमला तर्की, उप स्वा.केन्द्र खटका विकासखण्ड पोहरी को ग्राम आरोग्य केन्द्र हुसेनपुर पर अनुपस्थित होने के कारण एक दिवस का वेतन काटा गया। श्रीमती शकुन्तला भार्गव, ए.एन.एम., श्रीमती राधा कुशवाह, एल.एच.व्ही., कुसुमलता झा, एल.एच.व्ही. विकासखण्ड कोलारस, श्री उपेन्द्र यादव संविदा मलेरिया लिंक वर्कर, श्री जितेन्द्र गोड, एम.पी.एस. विकासखण्ड पोहरी, श्री रामवीर सिंह,एम.पी.एस., श्रीमती श्यामवती जाटव, ए.एन.एम. विकासखण्ड नरवर ग्राम अरोग्य केन्द्र पर देरी से पहुॅचने के कारण कारण बताओ सूचना जारी किया गया।