शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हरदौलपुरा निवासी एक बालिका के अपहरण कर भगा ले जाने वाले आरोपी को आज पुलिस ने करैरा कस्बे से गिर तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 31 जनवरी को परिवर्तित नाम रामसखी जाटव की माँ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेरी बेटी को पडौस का ही सजातीय युवक भारती जाटव उम्र 25 वर्ष निवासी हरदौल मंदिर के पास वार्ड क्रमांक 9 करैरा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया था। इस बात की रिपोर्ट बालिका के परिजनों द्वारा करैरा थाने में दर्ज कराई थी। जिस पर से पुलिस ने जांच पड़ताल की और लड़की को काली पहाड़ी से बरामद किया।
लड़की के बताय गए अनुसार आज टीआई पी.एस. तोमर के निर्देशन में पुलिस द्वारा दवाब बनाया गया तो पता चला की आरोपी भारती जाटव को पुलिस सहायता केन्द्र करैरा से गिर तार किया। इस कार्यवाही में प्रमुख भूमिका सब इंस्पेक्टर जीडी विमल, हवलदार चरन सिंह, राकेश कछवारे, आरक्षक नरेन्द्र पाल, अशोक तिवारी, चन्द्रशेखर मीणा, विशाल सिंह, सैनिक महेश शर्मा की रही। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376,366 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
Social Plugin