धाकड़ सेवा दल की बैठक संपन्न, आगामी बैठक 9 को

शिवपुरी-धाकड़ सेवा दल की बैठक का आयोजन रविवार को किराड़ छात्रावास मनियर वायपास शिवपुरी पर किया गया जिसमें धाकड़ सेवा दल के सदस्यों के अलावा समाज के अन्य वरिष्ठ स्वजातीय बन्धुओं ने भाग लेकर अपने विचार व्यक्त किए।
किराड़ समाज के युवाओं द्वारा समाज में जागृति एवं जागरूकता लाने के उद्देश्य से धाकड़ सेवा दल का गठन किया गया है जिसमें सेवा दल के सदस्यों ने विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की इन कार्यों को पूर्ण करने का संकल्प लिया। जिसमें प्रमुख रूप से गरीब व असहाय लोगों की मदद करना, धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करना, खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेना, दल के सदस्यों के रोजगार पर ध्यान देना, शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन करना, समिति के माध्यम से समाजसेवा करना, स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालने वाली बीमारियों से बचाव के उपाय एवं जागरूकता लाने के लिए शिविर व सेमीनार करने पर जोर दिया। 

धाकड़ सेवा दल के सदस्यों ने संकल्प लेकर कहा कि हम जिले में प्रारं में 1000 सदस्यों का लक्ष्य लेकर चले हैं और हम प्रत्येक गांव से अधिकतम 25 सदस्य सेवा दल के सदस्यों की जि मेदारी और सदस्य द्वारा बताए गए कार्यों को दल प्राथमिकता से लेकर उनके निराकरण कराने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।बैठक में धाकड़ सेवा दल के ग्राम झिरी, नगरा, धौलागढ़, हि मतगढ़, झलवासा, मारोरा, नयागांव, रंधीर, गोपालपुर, गाजीगढ़, खैरोना आदि गांवों के सैकड़ों सदस्य सहित शिवपुरी के काफी स्वजातीय बन्धु उपस्थित थे जिन्होंने सर्वस मति से आगामी बैठक 9 फरवरी रविवार को दोपहर 12 बजे किराड़ छात्रावास शिवपुरी पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जिसमें धाकड़ सेवा दल के सदस्य व किराड़ समाज के समस्त बन्धुओं से अधिकाधिक सं या में उपस्थित होने का आग्रह किया है।