बहु एक लाख नहीं लाई तो घर से निकाल दिया

शिवपुरी। शहर के चीलोद क्षेत्र में ससुरालियों ने दहेज में एक लाख रूपये ना लाने पर अपनी बहू को घर से निकाल दिया। घर से निकाली गई बहू ने अपने माता-पिता के साथ आकर एसपी शिवपुरी से आकर न्याय की गुहार लगाई है।

झींगुरा के डांडा शंकरपुर निवासी सौहराव खॉन की पुत्री नगमा ने बताया कि उसका विवाह चीलोद क्षेत्र मे अब्दुल रहमान से हुई थी। शादी में मेरे माता-पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक दान-दहेज भी दिया था।  शादी के बाद मेरे ससुरालजन कुछ ना कुछ डिमांड़ करते रहते थे। शादी के एक साल बाद में एक बच्ची की मा बन गई।

बच्ची के जन्म के बाद मुझे प्राताडि़त करने का सिलसिला और बड़ गया। मेरे माता-पिता ने समाजा के लोगो ने साथ मिलकर ससुराल बालो को समझाया, लेकिन इसके बाद भी मेरे अब्दुल सलीम, सास मक्को ,नंदेऊ बल्लू और नंद परवीन निवासी आंतारी ने और प्रताडऩा देना शुरू कर दिया। और एक  दिन मकान बनाने के लिए एक लाख रूपये की डिमाड़ करते हुए घर से निकाल दिया। पीडित महिला ने एसपी से अपने ससुरालियो पर कार्यवाही करते हुए दहेज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!