तीन साल बाद नाबालिंग के अपहरण का मामला दर्ज

शिवपुरी। बदरवास थानांतर्गत भादारौन गांव से एक आदिवासी नाबालिग के लापता होने के मामले में पुलिस ने तीन साल बाद गुमशुदगी रप से सोमवार को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में अपहरण का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश मेे जुट गई है।

जानकारी के अनुसार रामसखी उम्र 13 साल पुत्री हरतुम आदिवासी निवासी भदरौन 26 जनवरी 2010 को रात्रि में घर से अचानक लापता हो गई। 27 जनवरी पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। गुमशुदगी के बाद नाबालिंग का पता नही चला तो पुलिस ने आरोपी रामचरण आदिवासी के खिलाफ जांच उपरांत 13 जनवरी 2014 को नाबालिगं को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में अपहरण का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

बताया जाता है कि रामसखी रात में उठी तो आरोपी उसे बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था। और तब से आज तक उसकी कोई जानकारी नही है। पुलिस ने आरोपी सहित नाबालिंग की तलाश शुरू कर दी है।