शिवपुरी: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में विधानसभावार कांग्रेस की बैठकें आयोजित करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
जिसके तहत आज सुबह 11 बजे शिवपुरी विधानसभा की बैठक लश्करी बगीचे में आयोजित की गई है, तथा कोलारस विधानसभा की बैठक ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय कोलारस पर दोपहर 2 बजे आयोजित की गई है। बैठक में समस्त विधानसभा क्षेत्र के विधायक, पूर्व विधायक, पीसीसी सदस्य, डीसीसी पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी, मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी, कांग्रेस पक्ष के निर्वाचित जिला, जनपद, मंडी एवं नगर पालिका एवं नगर पंचायत के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी, सांसद प्रतिनिधि दूरसंचार एवं रेलवे सलाहकार सदस्य तथा सेक्टर प्रभारी एवं प्रमुख कांग्रेसजनों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में लोकसभा चुनाव हेतु नियुक्त जिला एवं ब्लॉक प्रभारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
Social Plugin