शिवपुरी-कैदियों के जीवन में सुधारात्मक कार्य और अपनी कर्तव्यनिष्ठा के प्रति समर्पण भाव से कार्य कर प्रदेश सरकार को प्रभावित कर मुख्यमंत्री उत्कृष्टता कार्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शिवपुरी जेल के वरिष्ठ उपजेल अधीक्षक विजय सिंह मौर्य का अभिनंदन मंगलवार को जमीन व्यापार संघ व सनाढ्य ब्राह्मण समाज ने संयुक्त रूप से होटल गैलेक्सी में किया।
जहां श्री मौर्य के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अभिनंदन पत्र, शॉल-श्रीफल व 5100 रूपये की नगद राशि प्रदाय की गई। इस अवसर पर जमीन व्यापार संघ के अध्यक्ष राजकुमार जैन, वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष भरत अग्रवाल नारियल वाले, सनाढ्य ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र दुबे, नरेन्द्र जैन (भोला), सौरभ सांखला, देवेन्द्र शर्मा (लल्लू), सत्यम पाठक, एसडीओ अवधेश सक्सैना, विजय चौकसे, भूपेन्द्र विकल, रवि हिनौतिया, नारायण राठौर, संजीव भटेले, रत्नेश गुप्ता, नवनीत माहेश्वरी, सुधीर आर्य पार्षद, राजेन्द्र गुप्ता, पंकज शिवहरे, अरूण शर्मा, सुनील शर्मा विजय गोयल विक्की, सुनील अग्रवाल मोनू, राकेश शर्मा, मुकेश पाराशर, आनन्द जैन आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे जिन्होंने अभिनंदन समारोह में भाग लिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन राकेश शर्मा द्वारा जबकि आभार जमीन व्यापार संघ अध्यक्ष राजकुमार जैन ने व्यक्त किया। इस अवसर पर अभिनंदन समारोह समिति ने श्री मौर्य को तीन बार राष्ट्रपति पदक प्राप्त करने पर भी बधाई दी और उनके जीवन से अन्य लोगों को प्रेरणा लेने की बात कही। इस अभिनंदन से स्वयं श्री मौर्य भी प्रफुल्लित नजर आए और आभार व्यक्त किया कि नगरवासियों के असीम प्यार और दुलार का परिणाम है कि आज शासकीय सेवा के दौरान कैदियों के जीवन में सुधारात्मक कार्य हो और शिवपुरी का नाम रोशन ऐेसे सृजनात्मक कार्य किए जाऐं।
Social Plugin