ग्राम कठमई में आदिवासी बच्चों में वस्त्र वितरण

शिवपुरी- अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला प्रदेश इकाई द्वारा अपनी सेवा गतिविधियो के क्रम में गत दिवस शहर से लगभग 8 किमी दूर स्थित ग्राम कठमई में पहुंचकर सर्दी से बचाव के लिए गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया।
यह वस्त्र वितरण प्रदेश इकाई की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह चौहान के साथ उनके संगठन की साधना सोलंकी, ममता राठौड़, मधु राठौड़, रतन राठौड़, मुन्नी चौहान, अमिता जादौन, मीरा कुशवाह, ममता सेंगर, मीरा सिकरवार, मंजू सिंह, आराधना पुण्ढीर, संध्या बघेल, मनोरमा भदौरिया सहित अन्य महिलाओं ने एक साथ मिलकर गरीब आदिवासी परिवारों के बीच पहुंचकर उन्हें वस्त्र भेंट किए। 

इस दौरान क्षत्रिय महिलाओं के इन वस्त्रों को ग्रहण करने वाले आदिवासी प्रफुल्लित नजर आए और उन्होंने आशीष प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान आदिवासी बच्चों व परिजनों से उनके स्वास्थ्य का हालचाल भी जाना और उनकी मांग अनुरूप आगामी समय में स्वास्थ्य शिविर व अन्य सुविधाऐं और   दैनिक उपयोग की सामग्री भेंट करने की बात भी कही गई। 



Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!