मतगणना के नोडल अधिकारियों में परिर्वतन

शिवपुरी-विधानसभा निर्वाचन 2013 के अंतर्गत मतगणना कार्य में ई.व्ही.एम. मशीन स्ट्रांग रूम से मतगणना टेबल तक लाने एवं मतगणना टेबल से वापस स्ट्रांग रूप में जमा कराने का कार्य संपन्न कराने हेतु अधिकारियों को विधानसभा बार नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
संबंधित अधिकारी अपने सहायक भृत्यों के साथ 08 दिसम्बर 2013 को प्रात: 7 बजे एसपीएस एकेडमी कॉलेज ऑफ एजुकेशन फ तेहपुर रोड़ शिवपुरी पर उपस्थित होकर कार्य संपन्न करेगें। उक्त कार्य पूर्ण करने हेतु संबंधित नोडल अधिकारी 04 दिसम्बर 2013 को दोपहर 12 बजे से कलेक्टर सभाकक्ष में प्रशिक्षण प्राप्त करेगें एवं मतगणना स्थल पर प्रवेश पत्र के लिए अपने एवं दल के भृत्यों के दो-दो पासपोर्ट साइज फ ोटो प्रशिक्षण के समय डिप्टी कलेक्टर मुकेश शर्मा को जमा करावेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 23 करैरा में टेबिल क्रमांक 1 से 7 तक श्री एन.के.शर्मा ए.ई.मनरेगा कोलारस, टेबिल क्रमांक 8 से 14 तक सोनेराम वर्मा ए.ई.मनरेगा बदरवास, विधानसभा क्षेत्र 24 पोहरी में टेबिल क्रमांक 1 से 7 तक ए.एस.गुप्ता ए.पी.एम आरईएस शिवपुरी, टेबिल क्रमांक 8 से 14 तक मुकेश जैन एपीएम, आरईएस शिवपुरी को नियुक्त किया गया है।
        इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 25 शिवपुरी मे टेबिल क्रमांक 1 से 7 तक अरविंद शर्मा सी.ई.ओ.जनपद पंचायत पोहरी, टेबिल क्रमांक 8 से 14 तक रतन सिंह गोंडिया पी.ओ. आईसीडीएस पिछोर, विधानसभा क्षेत्र 26 पिछोर मे टेबिल क्रमांक 1 से 7 तक केशव गोयल पी.ओ. आईसीडीएस पोहरी, टेबिल क्रमांक 8 से 14 तक वृहमेंद्र गुप्ता सीईओ जनपद पंचायत करैरा को नियुक्त किया गया है तथा विधानसभा क्षेत्र 27 कोलारस मे टेबिल क्रमांक 1 से 7 तक एस.के.श्रीवास्तव सीईओ जनपद पंचायत करैरा, टेबिल क्रमांक 8 से 14 तक ए.पी.प्रजापति सीईओ जनपद पंचायत नरवर को नियुक्त किया गया है।