नवजात बालिका की मौत, कार्टून में मिला शव

शिवपुरी। गुरुद्वारे के पिछवाड़े जैन दुग्ध डेयरी के सामने चे बर पर रखे कार्टून में नवजात बालिका का शव देखकर सनसनी फैल गई। बालिका की नाक से खून बह रहा था और हत्या की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता था।

ऐसा प्रतीत होता है कि या तो किसी कुंवारी मां ने उसे जन्म दिया है और बदनामी के डर से उसकी हत्या कर दी गई है या फिर बालिका को अभिशाप मानकर उसे या तो मार दिया गया है या मरने के लिए कार्टून में रखकर छोड़ दिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन काफी समय तक यह मामला देहात थाना और कोतवाली के बीच क्षेत्राधिकार को लेकर उलझ गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीएम के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा।

आज सुबह 10 बजे के लगभग चे बर पर एक दवाईयों के कार्टून को देखकर किसी ने उसे खोलकर देखा तो उसके रोंगटे खड़े हो गए। उस कार्टून में एक नवजात मृत बालिका का शव था। उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। कार्टून पर जनता मेडीकल स्टोर शिवपुरी लिखा हुआ था और भेजने वाले का नाम शिव सर्जीकल ग्वालियर था तथा संभव है कि उस कार्टून का इस्तेमाल शव को ठिकाने लगाने के लिए किया गया हो।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!