लियो क्लब ने जिला चिकित्सालय में मरीजों को बांटे कम्बल

शिवपुरी-इसे पीडि़त मानवता की सेवा ही कहा जाएगा कि ठण्ड से ठिठुरते गरीब-निराश्रितों के साथ यदि किसी बीमारी से पीडि़त मरीज की सेवा कर ली जाए तो इसे सही समाजसेवा के रूप में प्रदर्शित किया जा सकता है यही अनूठा कार्य किया युवाओं की अग्रणीय समाजसेवी संस्था लियो क्लब शिवपुरी ने
जहां क्लब के पदाधिकारी व सदस्यों ने मिलकर जिला चिकित्सालय के विभिन्न कक्षों में भर्ती मरीजों के लिए नि:शुल्क गर्म कम्बलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर लियो क्लब के अध्यक्ष अनुज अग्रवाल, उपाध्यक्ष रिंकेश अग्रवाल, करूण अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, लव अग्रवाल, डॉ.अखिल बंसल, निश्चल गुप्ता, गगन अरोरा, मोहित सड़ाना व चुन्नी आदि ने मिलकर इन गरीबों व बीमारी से पीडि़त मरीजों की सेवा की। इसके लिए जिला चिकित्सालय के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ.निसार अहमर से अनुमति लेकर उन्हीें के मागदर्शन में इन सभी मरीजों की सेवा की जिसकी सर्वत्रजनों द्वारा प्रशंसा की गई और इस अनुकरणीय सेवा के प्रति मरीज व उनके परिजन एवं जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने भी आभार प्रकट किया। सेवा रूपी कार्योँ से संकल्पित युवाओं की टीम लियो क्लब की इस तरह की सेवा गतिविधियां आगे भी निरंतर जारी रहेगी इसके लिए विभिन्न सामाजिक, रचनात्मक एवं समाजसेवी गतिविधियां समय-समय पर की जाती रहेंगी।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!