रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक में नहीं उठा भोपाल इंटरसिटी का मामला

शिवपुरी। शिवपुरी से भोपाल इंटरसिटी की सुविधा खिसकती जा रही है और जिम्मेदार इस ओर कतई गंभीर दिखाई नहीं दे रहे। इधर रेलवे प्रशासन औपचारिकताएं पूरी कर चुका है और इधर औपचारिक विरोध प्रदर्शन भी नहीं हो रहा।

बुधवार को भोपाल में हुई रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक में सभी क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने अपने अपने इलाकों में रेल सुविधाओं की पुरजोर मांग उठाई परंतु शिवपुरी की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे विष्णु अग्रवाल ने भोपाल इंटरसिटी का मामला उठाया ही नहीं।

भोपाल के अखबारों में छपीं खबरों के अनुसार इस महत्वपूर्ण मीटिंग में सलाहकार समिति के सदस्य श्री विष्णु अग्रवाल ने शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर डिस्प्ले लगाने की मांग की। उन्होंने भोपाल इंटरसिटी के बारे में कुछ भी नहीं कहा।