शिवपुरी.अंचल के स्वाधीनता संग्राम सेनानी स्व. रामकिशन सिंहल के 91वें जन्म दिवस पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले स मान समारोह में इस वर्ष भी शिवपुरी के गणमान्य नागरिकों का स मान किया जावेगा।
उक्त जानकारी देते हुए श्री रामकिशन सिंह फाउण्डेशन के सचिव डॉ. महेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि 15 दिस बर रविवार सायं 6.45 से विष्णु मंदिर के सामने दुर्गा मठ में होने वाले कार्यक्रम के मु य अतिथि श्री सुरेन्द्र खत्री कमाण्डेंट आई.टी.बी.पी.शिवपुरी होंगे तथा अध्यक्षता श्री एस.सी.गुप्ता,रीजनल मैनेजर मध्यांचल ग्रामीण बैंक शिवपुरी करेंगे.डॉ. परशुराम विरही, प्रो. विद्यानन्दन राजीव एवं डॉ.लखनलाल खरे की आशीषमयी उपस्थिति में नगर की सामाजिक विभूतियों सर्व डॉ. नाथूराम शर्मा (समर्पित साहित्यकार ),एम.एस.चैबे (आदर्श शिक्षक व समाजसेवी),के.बी.लाल जी (आदर्श अभिभाषक),यूसुफ़ अहमद कुरेशी (भाषाई व सा प्रदायिक सामंजस्य )डॉ.डी.के.बंसल (संवेदनशील चिकित्सक)को सिंहल सेवा स मान से स मानित भी किया जायेगा.इस अवसर पर डॉ. महेन्द्र अग्रवाल की सद्य: प्रकाशित ग्यारहवीं पुस्तक प्रयोगधर्मी वर्णाधारित व्यंग्य संग्रह '' व्यंग्य का ककहरा ''का लोकार्पण भी होगा.कार्यक्रम के अंतिम चरण में सुवि यात भजन गायक ब्रजराज अग्रवाल अपने साथी कलाकारों सहित देर रात तक भजनों की प्रस्तुति देंगें.संस्था परिवार ने समस्त नागरिकों से कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया है.
Social Plugin