जिला पंचायत दर्ज कराएगी 1457 नागरिकों के खिलाफ एफआईआर

शिवपुरी-शासकीय योजनाओं के अंतर्गत धनराशि लेकर काम न करने वाले हितग्राहियों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराये जावेगें, इसके लिए जिला पंचायत द्वारा जिले में 1457 हितग्राहियों को चिन्हित कर लिया गया है। जिनके द्वारा विभिन्न आवास योजनाओं की राशि हड़प ली है और कार्य पूर्ण नहीं किया गया है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मधुकर अग्नेय ने कहा कि शासकीय राशि लेने के बाद भी आवास निर्माण प्रारंभ न करने वाले जिले के 1457 हितग्राहियों को तत्काल कार्य प्रारंभ कराये जाने के नोटिस जारी किये है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2010-11, 2011-12 व 2012-13 में मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास, इंदिरा आवास योजना, होम-स्टेट योजनान्तर्गत इन हितग्राहियों को 22 हजार 500 रूपयें की राशि आवास निर्माण हेतु दी गई थी, लेकिन जिला पंचायत द्वारा समन्वयक अधिकारियों से कराये गए भौतिक सत्यापन से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत तीन वर्षों में इन योजनाओं के 1 हजार 457 हितग्राहियों ने आवास निर्माण प्रारंभ नहीं किया है। जिला पंचायत सी.ई.ओ. मधुकर अग्नेय ने निर्देश दिए कि अगले सात दिवस में आवास निर्माण न करने वाले हितग्राहियों के विरूद्ध राशि वसूली व आपराधिक प्रकरण दर्ज कराये जावेगें।