करैरा में नरेन्द्र सिंह तोमर की सभा हुई फ्लाप, नही जुटे कार्यकर्ता

करैरा - विधान सभा के नरवर कस्वे में भाजापा प्रत्याशी ओम प्रकाश खटीक के सर्मथन मे आमसभा लोगो मे भारी चार्चा का विषय वनी रही आपसी गुटवाजी के परिणाम स्वरूप् मात्र कुछ सैकडा लोग ही इस सभा मे उपस्थित हुए जिस्से प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोंमर की चुनावी आम सभा नुक्कड सभा के रूप मे सिमट कर रह गई।     

उल्लेखिनिय है कि नरवर मगरौनी क्षेत्र भाजपा के बर्तमान विधायक रमेश खटीक का ग्रह क्षेत्र है और विगत चुनाव में इसी क्षेत्र से रमेश खटीक ने भरी बढ़त बनाई थी इस चुनाव में रमेश खटीक का टिकट भाजापा ने काट कर शिवपुरी के निवासी ओमप्रकाश खटीक को करैरा से प्रत्याशी बनाया है उधर बर्तमान विधायक रमेश खटीक ओमप्रकाश को टिकट दिए जाने का खुलेआम विरोध भी कर चुके है और करैरा मे आयोजित प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कि आम सभा मे अनुपस्थित रहकर उन्होने अपनी स्थिती स्पस्ट कर दी है जिसका खमियाजा इस चुनाव मे देखने को मिल सकता है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!