ग्रामीण क्षेत्र में शकुन्तला खटीक का जनसंर्पक

करैरा । विधान सभा क्षेत्र 23 की कांगे्रस प्रत्याशी श्रीमति शकुन्तला खटीक का ग्रामीण क्षेत्र मे जनसंर्पक लगातार जारी है जिसमें वह व उनके समर्थक गांव गांव जाकर मतदाताओ से रूवरू होकर बोट मांग रहे है।

अव तक उनके द्वारा विधान सभा के 150 से अधिक ग्रामों मे व्यक्तिगत रूप से मतदाताओ तक अपनी पहुच उन्होने वनाई है क्षेत्र मे क्षेत्र में उन्हें मतदाताओ का सकारात्मक सर्मथन आस्वासन मिल रहा है।

कांग्रेस प्रत्याशी शकुंतला खटीक प्रतिदिन जल्द सुवह ही अपने समर्थको के साथ ग्रामीण क्षेत्र मे निकल जाती है और देर रात तक उनका जनसमर्पक लगातार जारी रहता है । अधिकांस ग्रामो तक अपनी उपस्थिती जनता के बीच पहुचा दी है जिला पंचायत सदस्य होने के कारण भी ग्रामीण अंचल में उनकी पहुॅच लोगो के बीच पहले से रही है। क्षेत्र मे विवाह शादी व गमी के मोके पर वो हमेशा जनता के बीच उपस्थित रही है जिसका फायदा उन्हेंइस चुनाव के दौरान मिल रहा है।

आज शकुंतला खटीक व उनके समर्थको ने ग्राम लमकना विल्हारी सहदौरा किशनगढ़, मगरौनी ,कलोथरा , दिनारा, कालीपहाडी ,थनरा , सलैया ,सिरसौद ,मामोनीकला एवं मामेनी खुर्द सलैया डामरोन आदि गांव में पहुॅच कर मतदाताओ से जनसंपर्क किया। जन समपर्क के दौरान श्री मति शकुनतला खटीक के साथ कल्याण सिंह रावत.़ पुरूषोत्तम रावत. राजाराम रावत. कल्लू रावत. गुलाव सिंह पटेल. अरविंद सोलंकी. तखत सिंह रावत. मुरारी लाल गुप्ता. अस्वनी शर्मा ऐडवोकेट. विभीषण तोमर. मानूराजा चैहान. दीपक नीखरा. नवाव सिंह गुर्जर आदि कार्यकता साथ रहे।