दो सैकड़ा बछड़ों को कटने से बचाया, तीन आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। जिले के भौंती थाना क्षेत्र में विगत दिवस एसपी के निर्देशन में भौंती टीआई और खोड़ चौकी प्रभारी ने कटने जा रहे 272 बछड़ों को मुक्त कराया और बछड़ों को ले जा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध गौवंश अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया।

भौंती टीआई विनायक शुक्ला ने जानकारी देते हुए 19 नवंबर को शाम चार बजे एसपी महेन्द्र सिंह सिकरवार को जानकारी मिली कि खोड़ क्षेत्र में जंगल के रास्ते तीन लोग बछड़ों को हांककर ले जा रहे हैं। जिस पर श्री सिकरवार ने श्री शुक्ला और खोड़ चौकी प्रभारी बीएस पाल को निर्देशित किया और बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर शंकर बंजारा पुत्र दोजाराम बंजारा, नैनू पुत्र पंक्षी बंजारा, शंकर पुत्र काना बंजारा निवासी सलमान्यास जिला श्योपुर को पकड़ लिया और उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह राजस्थान और श्योपुर से इन बछड़ों को हांककर जंगल के रास्ते से झांसी ले जा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने बछड़ों को मुक्त करा दिया।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!