उद्यमिता विकास कार्यक्रम 3 दिसम्बर से

शिवपुरी-विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के प्रवर्तन में विज्ञान/तकनीकी समूह में स्नातक अथवा पॉलीटेक्निक डिप्लोमाधारी युवाओं के लिये स्वरोजगार प्रेरक छ: सप्ताह अवधीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन एमपीकॉन लि. ग्वालियर द्वारा दिनांक 3 दिसम्बर 2013 से शिवपुरी में किया जा रहा है। कार्यक्रम में भाग लेने के लिये किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जावेगा।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार स्थापना के इच्छुक युवाओं को मनोवैज्ञानिक रूप से प्रेरित कर उद्यमिता की ओर आकर्षित करते हुये आवश्यक मार्गदर्शन एवं जानकारी उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम के दौरान उद्योग एवं व्यवसाय स्थापना करने की संपूर्ण जानकारी प्रक्रिया तथा औद्योगिक विकास में कार्यरत विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं की भूमिका एवं शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न रोजगारोन्मुखी योजनाओं से अवगत कराया जावेगा तथा बाजार सर्वेक्षण, वहीखाता रख-रखाव, उद्योग संबंधित कानूनी जानकारियों एवं उद्योगों में लगने वाली आवश्यक मशीनों एवं उपकरणों की जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रदाय की जावेगी।

कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक युवक/युवतियां जो विज्ञान कम्प्यूटर इंजीनियरिंग में स्नातक अथवा पॉलेटेक्निक डिप्लोमाधारी हो, वे अपना आवेदन सादा कागज पर नाम, पता, जन्मतिथि एवं शैक्षणिक योग्यता के विवरण के साथ दिनांक 30 नवम्बर 2013 तक एक्सेल नेट कम्प्यूटर सेंटर सिद्धेश्वर टेकरी, मेला ग्राउण्ड के पास शिवपुरी पर संपर्क कर जमा कर सकते है। अथवा कार्यक्रम संबंधित जानकारी के लिए मो. 9907035489 पर भी संपर्क कर सकते है।