अति उत्साही नेता जुटे जनसंपर्क में, पार्टी चयन को लेकर मंथन में

शिवपुरी-किसे टिकिट मिलेगा किसे नहीं यह कह पाना तो मुश्किल है लेकिन जिसे भी टिकिट मिले वह अपने लिए पहले से ही फिल्डिंग जमाने में लगा है। हुआ यूं कि जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर अभी प्रत्याशी तय नहीं हुए लेकिन जो संभावित प्रत्याशी है वह जरूर अपने स्तर से जनसंपर्क करने में जुट गए है।
यहां प्रत्याशियों को ना केवल उनके सहयोगी और पार्टीजनों का साथ मिल रहा है बल्कि अपने अपने आप को भावी विधायक बताकर जन-जन के बीच पहुंचकर मजबूती प्रदान करने का आग्रह करते देखे जा सकते है।

हालांकि यह जनसंपर्क गुपचुप तरीके से चल रहा है क्योंकि भाजपा-कांग्रेस दोंनों ही दल प्रत्याशी चयन को लेकर खासे चिंतित है और विरोध के स्वर भी फूटना तय है ऐसे में एक-एक कदम संभल कर आगे बढ़ाने में दोनों ही प्रत्याशियों के हाथ-पांव फूल रहे है बाबजूद इसके जो अपना टिकिट पक्का मान रहे है वह अभी से जनसमर्थन प्राप्त करने में लग गए है अब देखना होगा कि इसमें किसके चेहरे पर हंसी तो किसके चेहरा मुरझा सकता है यह आने वाला समय तय करेगा। फिलहाल इस तरह की चर्चाओं से पूरा बाजार गर्म है।

कांग्रेस में जिले की पांच विधानसभा सीटों में से तीन विधानसभा सीटों पिछोर, कोलारस और शिवपुरी में प्रत्याशियों की स्थिति लगभग स्पष्ट मानी जा रही है। पार्टी गाईड लाईन के अनुसार पिछोर विधायक केपी सिंह का चुनाव लडऩा लगभग तय है जबकि पिछले चुनाव में कोलारस से 238 मतों से पराजित हुए रामसिंह यादव और शिवपुरी से 1751 मतों से पराजित हुए पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी का टिकट भी लगभग पक्का माना जा रहा है। 

संकेत जो मिले हैं उससे पोहरी में हरिवल्लभ शुक्ला और करैरा में श्रीमती शकुंतला खटीक की संभावनाएं बन रही हैं, लेकिन यहां टिकट के दावेदार पार्टी गाईड लाईन का हवाला देकर दोनों के टिकट काटे जाने की मांग कर रहे हैं। इससे करैरा और पोहरी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के संदर्भ में कशमकशपूर्ण स्थिति बनी हुई है। जबकि शिवपुरी और कोलारस के संभावित उम्मीदवार क्रमश: वीरेन्द्र रघुवंशी और रामसिंह यादव ने प्रचार भी शुरू कर दिया है।

पिछोर-पोहरी में बिगड़ेंगे भाजपा के हालात

भाजपा शिवपुरी और पिछोर में असमंजसपूर्ण स्थिति में है। सूत्र बताते हैं कि भाजपा  आला कमान की मंशा है कि शिवपुरी से यशोधरा राजे सिंधिया चुनाव लड़ें, लेकिन उनके चुनाव लडऩे पर अभी भी प्रश्र चिन्ह लगा हुआ है। इससे शिवपुरी में स्पष्ट तस्वीर उभरकर सामने नहीं आ रही है। पिछोर भाजपा की कमजोर कड़ी है और यहां भी स्थिति भ्रमपूर्ण बनी हुई है। जहां तक दावेदारों का सवाल है तो विकास पाठक, नवप्रभा पडेरिया, भैय्या साहब लोधी, नरेन्द्र बिरथरे आदि दावेदार हैं। पिछोर में पिछले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी जगराम सिंह यादव 32964 वोटों से पराजित हुए थे और वह तीसरे स्थान पर रहे थे तथा उन्हें अपनी जमानत से हाथ धोना पड़ा था।

पिछले विधानसभा चुनाव के परिणाम

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 23 करैरा (अ.जा) कुल वैद्य मतों की संख्या 1 लाख 4 हजार 274
  उम्मीदवार का नाम          दल   कुल मत
1. रमेश प्रसाद खटीक भाजपा 35513
2. प्रागीलाल जाटव बसपा 22964
3. शकुंतला लखन खटीक भाजश 14599
4. बाबू रामनरेश   कांग्रेस 11323
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 पोहरी, कुल वैद्य मतों की संख्या 1,14,182 विजय घोषित उम्मीदवार प्रहलाद भारती (भाजपा)
उम्मीदवार का नाम          दल   कुल मत
1. प्रहलाद भारती भाजपा 45209
2. हरिवल्लभ शुक्ला बसपा 25819
3. एनपी शर्मा कांग्रेस 13859
4. रामश्री बघेल समानता दल 7991
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 25 कुल वैद्य मतों की संख्या 1,08, 362
उम्मीदवार का नाम          दल   कुल मत
1. माखनलाल राठौर भाजपा 25760
2. वीरेन्द्र रघुवंशी कांग्रेस 24009
3. गणेशराम गौतम जनशक्ति पार्टी 23679
4. शीतल प्रकाश जैन बसपा 13973
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 26 पिछोर, कुल वैद्य मतों की संख्या 1,41,612
उम्मीदवार का नाम          दल     कुल मत
1. केपी सिंह कांग्रेस 55081
2. भैय्या साहब लोधी जनशक्ति पार्टी 28246
3. जगराम सिंह यादव जनशक्ति पार्टी 23679
4. कौशल किशोर शर्मा बसपा 13369
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 27 कोलारस, कुल वैद्य मतों की संख्या 1, 13, 387
उम्मीदवार का नाम          दल   कुल मत
1. देवेन्द्र जैन भाजपा 31199
2. रामसिंह यादव कांग्रेस 30961
3. लाखन सिंह बघेल बसपा 19912
4. अजीत जैन छोटा भाजश 7466

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!