गूंगे बहरे टीचर की पत्नि को दिन दहाड़े लूटा

शिवपुरी। शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत कमलागंज स्थित सुभाष कालोना निवासी एक शिक्षक की बोलने व सुनने में असहाय पत्नि को मंगलवार को अज्ञात बदमाश मारपीट कर सोने की चैन लूट कर ले गया।

घटना के बाद मूक बाधिर महिला की हालत गंभाीर हो गई जिसे उपचार के बाद जिला अस्पताल ले जाया गया जहा से उसे बेहतर उपचार के लिये ग्वालियर रैफर कर दिया गया।

सुभाष कांलोना निवासी शिक्षक सुमत जैन जब स्कुल गये हुए थे तथा उनकी पत्नि विकलांग पत्नि लक्ष्मी घर में अकेली थी। दोपहर 12:30 बजे दिनदहाड़े अज्ञात बदमाश शिक्षक के घर में घुस गया तथा महिला के साथ जमकर मारपीट करते हुए महिला के गले में से सोने की चैन लुट कर ले गया ।

पुलिस ने भी अज्ञात के खिलाफ लुट का मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी हैं।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!