सेना में भर्ती होने आये युवकों ने किया हंगामा

शिवपुरी। सेना की भर्ती में शामिल होने आये भिंड के युवको ने ट्रेन व बसो में जमकर हंगामा किया। शिवपुरी स्टेशन पर हालात यह बने कि गुना व ग्वालियर जाने के लिए सैकडा़े यात्रियो को वापस लौटना पड़ा।इतना ही नही रात में ग्वालियर से शिवपुरी की ओर आने वाली ट्रेन को हंगामें के चलते मोहना पर रोकना पड़ा।

सुबह लगभग 8:30 बजे कोटा भिंड पैसेंजर जब शिवपुरी स्टेशन से रवाना हुई तो उसमें डिब्बो के आलावा छत पर युवक चढ़ गए। युवको ने हंगामा करते हुए ने केवल यात्रियो को परेशान किया, बल्कि आउटर पर पहुंचने में ट्रेन को एक दर्जन बार चेन पुलिंग करके रोका। 


वही शहर के बाईपासो पर भी सेना में भर्ती होने आये भिंड के युवको ने ट्रको को अपना निशाना बनाया। वह प्रत्येक ट्रक को रोकने की कोशिश कर रहे थे। जो ट्रक इन युवको को हजुम को देखकर रूक नही रहे थे उन पर पथ्थर फैककर उनके शीशे फोडऩे की कोशिश कर रहे थे,कई युवक तो बिना बाड़ी की गाड़ी चैचिस  पर ही चढकर अपने घर को लौटे।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!