वारदात से नीयत से घूम रहे दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़े

शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर कल पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पहला युवक सदर बाजार में पकड़ा गया। जबकि दूसरा युवक नवाब साहब रोड पर। दोनों युवक त्योहार के चलते बाजार में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया और दोनों को पकड़कर कोतवाली ले आए। जहां एक युवक पर 25 बी व दूसरे युवक पर 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह कोतवाली टीआई राजेश कुमार सिंह राठौड़ शाम के समय गस्त कर रहे थे और वह जैसे ही सदर बाजार में पहुंचे तो उन्हें टक्के उर्फ सुनील पुत्र श्यामलाल जाटव निवासी पुरानी कलारी घोषीपुरा घूमता हुआ दिखा। जिस पर उनके साथ मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने उक्त बदमाश को पहचान लिया और उसे पकड़ लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक बका बरामद किया गया। जिससे वह दीपावली पर्व के चलते सदर बाजार में भीड़भाड़ में कोई बारदात करने की नियत से घूम रहा था। वहीं दूसरे युवक शोभरन पुत्र रामसिंह रावत निवासी चंद्रा कॉलोनी को भी चैकिंग के दौरान संदिग्ध हालात में घूमने के कारण पकड़ा गया और उससे पूछताछ कर उसकी चैकिंग की तो उसके पास से एक देशी रिवाल्वर और एक जिंदा राउण्ड बरामद किया गया। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कोतवाली ले आई।