खंगार समाज की तहसील स्तरीय समिति का गठन

शिवपुरी. अखिल भारतीय क्षत्रीय खंगार समाज का दशहरा मिलन समारोह रविवार को पोहरी की बैराड़ तहसील के प्रसिद्ध बैराज माता मंदिर पर  आयोजित हुआ। दशहरा मिलन के साथ ही समाज की तहसील स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया।

महाराजा खेत सिंह खंगार जिला समिति के मजबूत सिंह परिहार ने बताया कि दशहरा मिलन के उपरांत तहसील स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया  जिसमें अध्यक्ष अध्यक्ष करनसिंह परिहार, उपाध्यक्ष बद्री सिंह परिहार व जगदीश भदेरा, सचिव आशारा कैमई, कोषाध्यक्ष पर्वत सिंह व हजारीलाल परिहार, महामंत्री फेरन सिंह रामखेड़ी व मलखान सिंह भौराना, कार्यकारिणी सदस्य सोहन सिंह बैराड़, ज्ञानराम जरिया, भरत सिंह बैराड़, हरीसिंह बड़ौदा, सिंधिया परिहार धूम, लच्छीराम धतूरा, बाबू सिंह गसानी, विजय सिंह भदेरा, बनवारीलाल कैमई, काशीराम टोड़ा, कुंदन सिंह नयागांव, कमरलाल खटका, सरवनलाल गोपालपुर, राजेन्द्र सिंह टोरिया आदि शामिल हैं।  कार्यक्रम के दौरान शिवपुरी से मोतीलाल खंगार, फेरन सिंह, तेज सिंह, मजबूत सिंह, जगदीश सिंह, मानसिंह, द्वारकाप्रसाद, श्यामसिंह, जंडेल सिंह, शंभू सिंह, अतर सिंह दिनेश ग्वालीपुरा आदि सहित बैराड़ के ग्रामीण क्षेत्रों सैंकड़ों की संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!