कार्यशाला में सिखाया जा रहा

शिवपुरी-म.प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल एवं इम्पेक्ट थिएटर एण्ड आर्ट समिति द्वारा शिवपुरी के कन्या विद्यालय में आयोजित कार्यशाला में प्रकृति के बारे में जानकारी दी।
कार्यशाला के डायरेक्टर विनोद विरल ने प्रकृति के बारे में प्रतिभागियों को बताा कि प्रकृति में बहुत विज्ञान है बस उसको समझने की आवश्यक है प्रतिभागियों ने इस संबंध में बहुत से प्रश्न भी किए जिनका जबाब संतुलित रूप से डायरेक्टर विनोद विरला द्वारा दिया गया। 

वहीं कार्यशाला की एक और डायरेक्टर शिल्पी शर्मा जो कि प्रतिभागियों को  डांस की जानकारी देकर उनकी बारी-बारी स्टेप बताती है उन्होनें प्रत्येक प्रतिभागी को अलग-अलग तरीके से डांस की स्टेप बताई और उन्हें करना भी बताया।

शिल्पी यहां कुछ लड़कियों को सोलो डांस भी सिखा रही है और कुछ को ग्रुप डांस में शामिल किया है हर तरह की प्रतिभा को जानकार उसमें दक्ष करने का काम यहां बखूबी निभाया जा रहा है जिसमें बच्चे भी बड़े उत्साह के साथ भाग ले रहे है।