श्री बड़े हनुमान मंदिर तुलसी आश्रम पर विशेष उत्सव राधाष्टमी आज

शिवपुरी-सात दिवसों तक धर्मप्रेमीजनों के लिए संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कर पुण्य लाभ अर्जित कराने वाले श्री बड़े हनुमान मंदिर तुलसी आश्रम के महंत पुरूषोत्तमदास जी महाराज और अपने ओजस्वी वाणी में श्रीमुख से कथा वाचन करा रही भागवतकथा वाचक रक्षा राजे के परम सानिध्य में आज अखिल कोटि ब्राह्मण्ड नायक पारब्रह्म जी की महती कृपा श्री अनन्त विभूषित वैष्णव कुलभूषण परमाध्यक्ष महन्त श्री नृत्यगोपालदास जी महाराज(अध्यक्ष राम जन्म भूमि न्यास अयोध्या) के कृपापात्र शिष्य साकेतवासी श्री श्री 1008 श्री तपस्वी रामदास जी मौनी जी महाराज के तृतीय पुण्य अतिथि के अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया।

मंदिर महंत पुरूषोत्तमदास जी महाराज ने बताया कि कथा समापन के बाद आज 12 सितम्बर को श्री बड़े हनुमान मंदिर पर ही विशेष राधाष्टमी पर्व का आयोजन किया गया है जिसमें धार्मिक, सांस्कृतिक व संगीत की सु-मधुर धुनों के बीच राधाष्टमी पर्व मनाया जाएगा। कथा में मुख्य यजमान देवेन्द्र शर्मा (लल्लू)-श्रीमती अंजली शमा रहे। 

प्रतिदिन आयोजित कथा का आज आखिरी दिन था जिसमें भगवान की विभिन्न लीलाओं का वर्णन कथावाचक रक्षा राजे द्वारा किया गया जिसमें कथा श्रवण के दौरान श्रद्धालुओं ने नाच-गाकर अपनी श्रद्धा प्रकट की। इसी क्रम में कथा समापन के बाद कल 13 सितम्बर को संपूर्ण जिले भर के लिए विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है इस भण्डारा रूपी प्रसाद ग्रहण करने के लिए मंदिर के महंत पुरूषोत्तदास जी महाराज ने अपने सभी शिष्यों व शहरवासियों और ग्रामीणजनों से सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया गया है। 

मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं का सेवाभाव है कि वह भी तन-मन-धन से श्रीमद् भागवत कथा, राधाष्टमी एवं विशाल भण्डारे में अपनी सेवाऐं दे रहे है। इस दौरान कथा में सेवा कार्य कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी अमन गोयल, अनिल निगम, कन्हैय रावत, रवि रावत, यशपाल पड़ौरा, महंत राम, अवधेश शिवहरे नगर अध्यक्ष शिवहरे समाज युवा प्रकोष्ठ, रानू रघुवंशी, अरूण दुबे, चिमन लाल सोनी, राजेन्द्र दुबे अध्यक्ष सनाढ्य ब्राह्मण समाज, सोनू रघुवंशी सहित अन्य भक्तगण शामिल है।