आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की अंतिम चयन सूची जारी

शिवपुरी-खण्डस्तरीय चयन समिति द्वारा जारी की गई अंतिम चयन सूचियों के विरूद्ध में आवेदकों द्वारा प्रस्तुत किये गए दावे, आपत्तियों के निराकरण हेतु जिला स्तरीय आपत्ति निराकरण समिति की बैठकें आयोजित की गई, जिनमें दावे, आपत्तियों का निराकरण कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के अंतिम चयन की प्रकिया पूर्ण कर ली गई है।
जिला आपत्ति निराकरण समिति की बैठकों में लिये गये निर्णय के अनुसार विकासखण्ड पोहरी के आंगनवाड़ी केन्द्र टोड़ा में श्रीमती कृष्णा जाटव, हुसैनपुर में श्रीमती कमलेश, हररई में कुु. मनीषा पुत्री माखनलाल, पिपरई में श्रीमती सिया दमयंती, कालामढ़ में श्रीमती नीलम योगी, चकराना में श्रीमती रामवती भागवत, लक्ष्मीपुरा में कु.द्रोपती धामरे, नगरा में श्रीमती ममता धाकड़, विकासखण्ड खनियांधाना के आंगनवाड़ी केन्द्र वार्ड क्रं.12 में श्रीमती फरजाना, सिलपुरा में श्रीमती अनीता, देवरी मजरा (अर्जुनपुरा) में श्रीमती पूनम यादव, चांचोरा में श्रीमती अर्चना आदिवासी, बामौरकलां में श्रीमती रेखा जाटव, शिवनगर में श्रीमती रामकुंवर आदिवासी को चयनित किया गया है। इसी प्रकार विकासखण्ड कोलारस के आंगनवाड़ी केन्द्र तेंदुआ में श्रीमती सुमन (शकुन) धाकड़, पड़ोरासड़क में श्रीमती वंदना पाण्डेय, दीघोदी में कु.वर्षा गुप्ता, गणेशखेड़ा में कु.पूनम भार्गव, उन्हाई में श्रीमती शिवकुमार सिंह, लुकवासा प्रथम में कु. पूजा गुप्ता, लुकवासा द्वितीय में ममताबाई, मुकुन्दपुरा में श्रीमती कलिया लोधी, सिंघराई में श्रीमती सुशीला आदिवासी, निबोदा में श्रीमती मछला रावत, कुदोनिया जागीर में कु.प्रियंका राजपूत को चयनित किया गया है। विकासखण्ड करैरा के आंगनवाड़ी केन्द्र टोड़ा पिछोर में श्रीमती सुनीता बघेल, टीला में श्रीमती सारिका राय, नारही में श्रीमती रजनी अनीता, कालीपहाड़ी में श्रीमती साधना यादव, जयरावन में श्रीमती शांति, अमोलपठा में श्रीमती सावित्री, वघरासाजौर में श्रीमती महादेवी, खोआ में श्रीमती सुनीता पाल, वार्ड नं.-09 में श्रीमती अर्चना बौद्ध, वार्ड नं.-10 में श्रीमती रीना मथने, वार्ड नं.-05 में कु.मोनिका तिवारी, वार्ड क्रं.-13 अनीता प्रजापति को चयनित किया गया है। इसी प्रकार शिवपुरी (ग्रामीण) के आंगनवाड़ी केन्द्र बिलूखो में श्रीमती पपीता गुर्जर, श्रीमती माया गुर्जर, डबिया में कु.ज्योति भार्गव, खौरघार में श्रीमती पिस्ता रावत, ख्याबदाकलां में श्रीमती ललिया रावत, सिरसौद में कु.सरिता शर्मा, करसेना में श्रीमती ममता जाटव, ठर्रा में श्रीमती प्रीति जाटव, सेवढ़ा में श्रीमती बंदना शर्मा को चयनित किया गया है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!