पर्यूषण पर्व में महावीर जयंती पर निकला विशाल जुलूस

शिवपुरी-शहर के कोर्ट रोड स्थित जैन श्वेताम्बर मंदिर पर इन दिनों पर्यूषण पर्व की धूम मची हुई है। यहां चातुर्मास के लिये पधारी साध्वियां श्री दिव्ययशा जी, श्री प्रणवयशा जी, श्री भव्ययशा जी के सानिध्य में जैन श्वेताम्बर समाज द्वारा बडे ही हर्षोउल्लास से पर्युषण पर्व मनाये जा रहे है।
इसी क्रम में गत दिवस भगवान महावीर जयंती मनाई गई, इस अवसर पर विशाल जुलूस भी जैन समाज द्वारा निकाला गया जिसका जगह-जगह नगर में स्वागत हुआ। प्रतिदिन धार्मिक प्रवचनों के साथ भगवान की भक्ति सेवा पूजा में जैन समाज के सभी स्त्री पुरूष भाग ले रहे है। 

 जानकारी देते हुये समाज के अध्यक्ष दशरथमल सांखला ने बताया कि साल में आठ दिन चलने वाले इन पर्वाे में साध्वी श्री प्रणवयशा जी  द्वारा प्रवचन दिये जा रहे है जो प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक चलते है। मधुर वाणी मे दिये जाने वाले इन प्रवचनों में आज कल्पसूत्र वाचन किया गया। गत दिवस भगवान महावीर जयंती मनाई गई जिसमें सर्वप्रथम सपनों की बोलियां लगाई गई जिनमें जन्म वाचन के साथ भगवान महावीर का जन्म हर्षोउल्लास से मनाया गया। 

कार्यक्रम में पालने की बोली लेने वाले विजय जैन पारख परिवार द्वारा पालने के जुलूस को गाजे-बाजे के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों सदर बाजार, गांधी चौक से होते हुए अपने घर पर विराजमान किया गया। जहां रात्रि के समय भगवान महावीर जयंती के अवसर पर भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें समस्त जैन समज ने भाग लिया। उत्साह के साथ मनाए गए इस कार्यक्रम में जैन समाज सहित अन्य समाज के लोगों ने भाग लिया। सायंकाल द्वार उद्घाटन  का सौभाग्य राजकुमार श्रीमाल परिवार को मिला। 

इस अवसर पर समस्त समाज एकत्रित होकर उन्हें गाजे-बाजे के साथ घर से मंदिर पर लेकर आए जहां भगवान महावीर जयंती पर सजाए गए जैन मंदिर के द्वार खोले गए। बताना होगा कि जैन मंदिर पर पधारी साध्वी जी के सानिध्य में प्रतिदिन होने वाले प्रवचनों में जैन समाज के साथ साथ अन्य समाजों के लोग भी हिस्सा ले रहे है। प्रतिदिन वृत, देवदर्शन, प्रवचन आदि धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा रात्रि में भक्ति आयोजित की जाती है।

अस्पताल में मरीजों को फल बांटकर की जनसेवा

पर्यूषण पर्व के दौरान भगवान महावीर जयंती के अवसर पर जैन श्वेताम्बर समाज की संस्था पाश्र्व जैन पाठशाला समिति के द्वारा जिला चिकित्सालय पहुंचकर यहां भर्ती मरीजों की सेवा करते हुए उन्हें फल वितरित किए। इसके साथ-साथ जनसेवा के इस कार्य में आगे बढ़ते हुए निराश्रित भवन पहुंचे और निराश्रितों के बीच पहुंचकर उनकी सेवा करते हुए भगवान महावीर जयंती मनाई। इस सेवा भाव में भाग लेने वालों में विजय पारख, राजेश भाण्डावत, मुकेश भाण्डावत, लाभचंद जैन, राजेश गूगलिया, संजय सखलेचा, अभय कोचेटा, रोमी जैन, पंकज जैन, राजेश गूगलिया आदि उपस्थित रहे जिन्होंने जिला चिकित्सालय व निराश्रित भवन पहुंचकर निराश्रितों की सेवा की।