कोलारस में नदी के किनारे मिला ढाई वर्षीय बालक

शिवपुरी/कोलारस-जिले के कोलारस कस्बे से गुजरी गुंजारी नदी के किराने एक मासूम बालक लावारिस हालत में मिल है। ढाई वर्षीय इस बालक को पुलिस ने चाइल्ड लाईन के माध्यम से जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। जहां से इस मासूम बच्चे को फिलहाल शकुन्तला परमार्थ समिति के द्वारा संचालित शिशु गृह की देखरेख में सौंप दिया है।

न्यायालय जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने कहा कि एक बच्चा 9 सितम्बर को कोलारस के मोरई कुशवाह मौहल्ले के नजदीक बह रही नदी की झाडियों में पड़ा मिला था। उन्होंने कहा कि जब कुछ लोगों ने बच्चे की आवाज सुनी तो तत्काल पुलिस को सूचित किया। कोलारस पुलिस ने बच्चे के परिजनों की खोज की। चाइल्ड लाइन परहित संस्था ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को शिवपुरी लाये और पुलिस को बच्चे के परिजनों की तलाश करने एवं बच्चे के संरक्षण एवं देखभाल के लिए शिशुगृह में रखने का निर्णय लिया गया है।