बाबा रामदेव की करैरा यात्रा को लेकर बैठक आज

शिवपुरी/ करैरा शिवपुरी योग गुरू पतंजली योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट हरिद्वार के संस्थापक बाबा रामदेव की यात्रा आगामी सितंबर 2013 में होने के चलते किसान व युवा संगठनों की एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया जा रहा है

जिसके चलते करैरा के तहसील प्रभारी रामनरेश मिश्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सित बर माह में योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज जिला शिवपुरी सहित करैरा तहसील पर योग चर्चा व आम सभा को संबोधित करेंगे जिस हेतू करैरा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक दिनांक 3 अगस्त शनिवार को शायं 6 बजे सीता सेन्ट्रल स्कूल में रखी गई है जिसमें समस्त जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहेगे। साथ ही योग एवं स्वदेशी आन्दोलन में अपनी बडी भूमिका निभाने की इच्छा रखने वाले राष्ट्रभक्त, योगी, भाई-बहिने भी बैठक में सादर आमंत्रित हैं। उक्त बैठक में यात्रा संबंधित बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की जावेगी।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!