पानी में बहे मॉं-बेटे के परिजनों को विधायक ने दी आर्थिक सहायता

शिवपुरी- कोलारस विधायक देवेन्द्र जैन ने बीते दिनों रन्नौद में तेज बारिस आने से निर्मित हुये बाढ जैसे हालातों के बाद ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और अचानक बाढ की चपेट में आई एक महिला की मृत्यु हो जाने से उसके परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी साथ ही मृतिका के पति को डेढ लाख रूपये की सहायता राशि का चैक तत्काल प्रदेश के मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से स्वीकृत कराकर प्रदान किया। यही नहीं गांव के अन्य बाढ पीडित जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचने के लिये विधायक श्री जैन ने अपनी ओर से तीन सैकड़ा से अधिक क बलों का वितरण भी किया।

 बीते सोमवार की रात अचानक कोलारस विधानसभा के अंतर्गत आने वाले रन्नौद में तेज बारिस होने से बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गये थे और गांव में पानी इतना अधिक बरसा की आसपास के ताल-तलैया उफान पर आ गये और अचानक पानी गांव में भरने लगा जिससे गांव में निवासरत गरीब कृषक धनीराम कुशवाह की पत्नी पानी की चपेट में आ गयी और उसकी डूबने से मृत्यु हो गयी यही नहीं गांव में अनेक कृषकों के घरों में पानी भर गया जिससे उन्हें आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा। खाने-पीने के सामान के साथ-साथ ओढऩे-बिछाने के कपड़े और बिस्तर तक बाढ़ की भेंट चढ़ गये।