मिट्टी की मूर्तियां बनाकर हो रहा महाशिवाभिषेक

शिवपुरी- भगवान शिव, मॉं पार्वती, भगवान गणेशजी और नंदी महाराज के साथ पूर्ण होने वाला शिव परिवार इन दिनों इंदिरा नगर में अपना आर्शीवाद बनाए हुए है।

अवसर है कि यहां आयोजित महामृंत्युजय जाप का जिसमें गायत्री कॉलोनी शिवपुरी के पं.राजेन्द्र शर्मा द्वारा महामृंत्युंजय जाप के मुख्य यजमान आलोक सिंह-श्रीमती रंजना सिंह चौहान(प्रदेश उपाध्यक्ष अ.भा.क्षत्रिय महासभा महिला इकाई) परिवार द्वारा प्रतिदिन भगवान शिव के संपूर्ण परिवार का मिट्टी से बनी हुई मूर्तियां का अभिषेक किया जा रहा है। भगवान शिव के इस परिवार को मिट्टी के सांचे में ढालकर पं.राजेन्द्र शर्मा द्वारा बड़ा ही आकर्षक रूप प्रदान कर बनाया जा रहा है और प्रतिदिन अभिषेक व मंत्रोच्चारण विधियों से स्नानादि कराया जा रहा है। 

इस पुण्य कार्य में ना केवल स्वयं यजमान बल्कि अन्य आसपास के रहवासी व धर्मप्रेमीजन भी इस अनूठे अवसर का लाभ लेकर स्वयं को धन्य कर रहे है। प्रतिदिन सुबह और शाम के साथ नित्य महामृंत्यजाप भी यहां विराजमान ब्राह्मणों द्वारा किया जा रहा है। आयोजन में महामृत्युंजय जाप का मंत्रोच्चारण विधि से पूजा-अर्चन धौलागढ़ के समीपस्थ ग्राम सेंवढ़ा निवासी पं.हरिशंकर जी शर्मा द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में विशेष रूप से सहयोगस्वरूप मंत्रोच्चारण एवं पूजा-अर्चन में इंदिर नगर के ही पं.महेश तिवारी एवं अन्य 9 ब्राह्मण भी शामिल है। 

महामृत्युंजय जाप के साथ ही श्रीमद् भागवत सप्ताह का मूलपाठ भी निरंतर जारी है जिसका वाचन कथा वाचक पं.नरोत्तम शास्त्री द्वारा किया जा रहा है। आयोजक चौहान परिवार के साथ-साथ  समस्त इंदिरानगरवासी एवं चौहान मित्र मण्डल, अन्य ईष्टमित्रगण, परिजन एवं सहयोगीयों ने इस भव्य धार्मिक आयोजन में अपनी भागीदारी निभाकर पुण्य लाभ अर्जित किया जिसमें गजेन्द्र सोलंकी, डॉ.अमरेन्द्र सिंह चौहान, एडवोकेट सत्येन्द्र सक्सैना, चन्द्रेश चतुर्वेदी, संजय चतुर्वेदी, हेमंत शर्मा, राजू ग्वाल यादव, सिद्धार्थ सिंह चौहान, सत्यम चौहान(छोटू भैया), हृदेश समाधिया, टिंकल अग्रवाल, मोनू सोलंकी, अक्षय चौहान, रीतेश शिवहरे, वंश शर्मा, नैतिक तिवारी, सेमी तिवारी आदि सहित समस्त इंदिरानगरवासी शामिल रहे।

भण्डारा आयोजित

शहर की तारकेश्वरी कॉलोनी में भी बीते 9 दिनों से आयोजित महामृंत्युंजय जाप व श्रीमद् भागवत कथा मूलपाठ एवं दुर्गा सप्तशती पाठ के भव्य समापन पर विशाल भण्डारे का आयोजन मुख्य यजमान अशोक शर्मा ऐंचबाड़ा परिवार द्वारा किया गया। गत दिवस संपन्न हुए भण्डारे में पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश सिंह सिकरवार, अजय खेमरिया व अन्य गणमान्य नागरिक भी पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर समस्त तारकेश्वरी कॉलोनी सहित ऐंचबाड़ा परिवार के ईष्ट परिजन, मित्रगण, सहयोगी एवं भाजपा-कांग्रेस के नेताओं के अलावा पत्रकारगण भी शामिल रहे।