वीर तात्याटोपे शाखा ने उत्तराखण्ड आपदा में दी 31 हजार की सहायता राशि

शिवपुरी। भारत विकास परिषद की वीर तात्याटोपे शाखा ने उत्तराखण्ड आपदा में सहायतार्थ के रूप में 31 हजार रुपये की राशि दी है। यह राशि शाखा के 19 सदस्यों द्वारा प्रदान की गई है, जिसे मध्य भारत उत्तर प्रांत के माध्यम से भारत विकास परिषद केन्द्रीय कार्यालय नई दिल्ली को आपदा राहत कोष में जमा कराई गई है।

भारत विकास परिषद के केन्द्रीय कार्यालय नई दिल्ली एवं मध्य भारत उत्तर प्रांत के आह्वïान पर शाखा सदस्यों से सहायता राशि एकत्र करने की अपील की गई थी। इसी परिप्रेक्ष्य में परिषद के आह्वïान पर वीर तात्याटोपे शाखा द्वारा अपनी साधारण सभा की बैठक में सदस्यों की इच्छानुसार सहायता राशि की अपेक्षा की गई, जिसमें 19 सदस्यों द्वारा कुल 31 हजार रुपये की सहायता राशि एकत्र की गई। शाखा द्वारा इस एकत्र सहायता राशि को मध्य भारत उत्तर प्रांत के माध्यम से भारत विकास परिषद केन्द्रीय कार्यालय नई दिल्ली को आपदा राहत कोष में जमा कराई गई है।

इन सदस्यों द्वारा गई सहायता राशि

शिवपुरी। उत्तराखण्ड प्राकृतिक आपदा सहायता हेतु शाखा के राजकुमार मंगल द्वारा 5100 रुपये, विपिन सांखला द्वारा 5100 रुपये, अशोक जैन, निर्मल गोयल द्वारा 21-2100 रुपये, अनिल कुमार अग्रवाल द्वारा 1200 रुपये एवं सुरेश कुमार बंसल, हरिओम अग्रवाल, अनूप गोयल, योगेश अग्रवाल, नीरज गोयल, दीपक सिंघल, सुशील गोयल, विजय गुप्ता, प्रवीण पाण्डे, गिरीश जैन, विकास अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, राजेश गोयल च रिंकेश जैन द्वारा 11-1100 रुपये की सहायता राशि दी गई है।

उत्तराखण्ड के चुनिंदा स्थानों पर भाविप बनाएगी भवन

शिवपुरी। भारत विकास परिषद की विभिन्न शाखाओं एवं केन्द्रीय कार्यालय के सहयोग से अब तक लगभग सवा करोड़ रुपये की सहायता रायिा प्राप्त हो चुकी है। शाखाओं के सहयोग से अभी से सहायता राशि प्राप्त हो रही है। भारत विकास परिषद इस सहायता राशि से उत्तराखण्ड के प्रमुख स्थानों को चयनित कर भारत विकास परिषद के निराश्रित भवन बनाएगी जिनकी आकृति व रंग एक जैसे होंगे, ताकि रहवासी व तीर्थयात्रियों को इसका लाभ मिल सके।