जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच चली गोलियां

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम टीला में कल शाम दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर भीषण संघर्ष हो गया और दोनों पक्षों के बीच जमकर गोलियां चलीं। जिससे पांच लोग घायल हो गए और एक बुलेरा वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के विरूद्ध क्रास मामला कायम कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश पुत्री लख्कीराम जाट उम्र 40 वर्ष निवासी नवाब साहब रोड शिवपुरी और ग्राम पडोरा के रहने वाले सीताराम पुत्र नारायण रावत के बीच खेत जोतने को लेकर विवाद हो गया और यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से जमकर गोलियां चलीं। जिसमें पहले पक्ष में फरियादी राजेश सहित उसका पुत्र प्रदीप जाट और रविन्द्र मलिक घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष से फरियादी सीताराम सहित धर्मेन्द्र रावत घायल हो गए और सीताराम का स्कोर्पियो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस पूरे मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर क्रास मामला कायम कर लिया है। 

जिसमें फरियादी राजेश जाट की ओर से आरोपी सीताराम, धर्मेन्द्र, हरवीर, हिम्मत, प्रताप रावत निवासगण पडोरा सहित रामदयाल गडरिया निवासी टीला के विरूद्ध धारा 147, 148, 341, 337, 336, 323, 294, 506 बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जबकि दूसरे पक्ष की ओर से फरियादी सीताराम रावत की शिकायत पर से आरोपी  राजेश जाट, प्रदीप जाट, रविन्द्र मलिक सहित हरिकृष्णलाल सेठी निवासी शिवपुरी के खिलाफ धारा 147, 148, 341, 427, 336, 323, 294, 506 बी आईपीसी के तहत क्रास मामला दर्ज कर लिया है।