ट्रेक्टर पर बैठा युवक गिरा, पहिए की चपेट में आने से हुई मौत

शिवपुरी। कहते है कि कब किसकी मौत आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है इसी प्रकार की एक घटना आज जिले के पोहरी थाना क्षेत्र में सामने आई। जिसमें पोहरी थाने के ग्राम मडख़ेड़ा से पछ देने ट्रेक्टर से जा रहा युवक उस समय गिर गया जब ट्रेक्टर पत्थर व खण्डहरों से होता हुआ गुजर रहा था कि तभी युवक स्वयं का संतुलन खो बैठा और गिर गया, बदकिस्मती से युवक ट्रेक्टर के पहिए के नीचे आ गया तो उसकी घटनास्थल पर ट्रेक्टर चढ़ जाने से मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में टे्रक्टर चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक बादामी पुत्र रामलाल आदिवासी उम्र 45 वर्ष कल अपने पूरे परिवार के साथ मडख़ेड़ा के पास स्थित गांव में पच देने के लिए टे्रक्टर पर बैठकर जा रहा था। तभी टे्रक्टर चालक ने ट्रेक्टर को तेजी और लापरवाही से चलाया। जिससे बादामी ट्रेक्टर से उछलकर नीचे गिर गया और ट्रेक्टर का पहिया उसके ऊपर से निकल जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए पोहरी लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। इस घटना से जहां ट्रेक्टर चालक के होश फाख्ता हो गए तो वहीं अन्य लोग भी इस घटना को लेकर आश्चर्यचकित नजर आए। फिलहाल पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना शुरू कर दी है। 

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!