आपदा में फंसे तीर्थयात्रियों को सकुशल लौटने के लिए प्रार्थना सभा कल

शिवपुरी। उत्तराखण्ड में भीषण जल आपदा में फंसे हजारों तीर्थ यात्रियों की सकुशल अपने घर लौटने के लिए पब्लिक पार्लियामेंट द्वारा कल शाम 6 बजे कोर्ट रोड पर एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें इस आपदा में फंसे लोगों की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना की जाएगी और आपदा में मृत हुए हजारों तीर्थ यात्रियों की आत्मशांति हेतु श्रद्घांजलि अर्पित की जाएगी।
पब्लिक पार्लियामेंट के मधुसूदन चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखण्ड में आई भीषण त्रासदी में हजारों लोग अपने परिवार से बिछुड़ गए हैं और हजारों की मौत हो चुकी है। जो लोग अभी भी उत्तराखण्ड में फंसे हुए हैं। उनकी सलामती के लिए कल शाम 6 बजे कोर्ट रोड पर एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शहर के सभी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है। साथ ही इस सभा में मौत के आगोश में समा चुके हजारों श्रद्घालुओं को श्रद्घांजलि भी दी जाएगी।