महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता विषय पर सेमीनार आयोजित

शिवपुरी-महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने हेतु जिल पुलिस बल शिवपुरी के द्वारा एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन कंट्रोल रूम शिवपुरी में किया गया जिसमें बी.के.छारी एसडीओपी कोलारस, महिला अपराध प्रकोष्ठ के निरीक्षक जीवन लाल शिल्पकार, समस्त थाना प्रभारीगण, जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ महिला उप निरीक्षक से लेकर आरक्षक स्तर की महिलऐं उपस्थित रही।
इसके अतिरिक्त महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, जिला परिवार परामर्श केन्द्र के सदस्यगण गिरनार जैन, पीडी सिंघल, श्रीमती गीता गुप्ता, श्रीमती शोभा चितले,  श्रीमती श्यामलता बिन्दल, श्रीमती पदमा गुप्ता, अशासकीय संगठन की पदाधिकारी सुश्री शैला अग्रवाल, रवि गोयल आदि उपस्थित थे।

उक्त सेमीनार का उद्घाटन आलोक कुमार सिंह प्रभारी पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के द्वारा मॉं सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। आलोक कुमार सिंह के द्वारा उक्त सेमीनार के महत्व के संबंध में प्रकाश डालते हुए इस प्रकार के सेमीनार के दौरान स्वरूप नारायण भान विशेष लोक अभियोजक न्यायालय शिवपुरी के द्वारा अभियोजन के दौरान रखी जाने वाली सावधानियां तथा मानव दुव्र्यवहार के प्रकरणों में अभियोजन, विशाल काबरा अति. जिला अभियोजन अधिकारी पोहरी के द्वारा दण्ड विधि संशोधन अधिनियम 2013 के प्रावधान के संबंध में तथा ओ.पी.पाण्डेय महिला सशक्तिकरण अधिकारी शिवपुरी के द्वारा घरेलू हिंसा के विरूद्ध महिलाओं की सुरक्षा एवं सहायता विषय पर व्याख्यान दिये गये। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन एस.एन.मुखर्जी एसडीओपी पोहरी एवं प्रभारी एसडीओपी शिवपुरी के द्वारा किया गया।