शिवपुरी ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित

शिवपुरी। शिवपुरी ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष भरत रावत ने आखिरकार अपनी बहुप्रतीक्षित कार्यकारिणी घोषित कर दी। भारीभरकम कार्यकारिणी में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया गया है। कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर प्रद्युम्र वर्मा, महंतराम सरपंच, काबिल सिंह सरदार, श्याम सिंह रावत, हजरत सिंह यादव, देवकीनंद शर्मा, बद्री यादव सरपंच, केसर सिंह सरदार की नियुक्ति की गई।
कोषाध्यक्ष अरूण वर्मा को बनाया गया जबकि महामंत्री पद पर भूपेन्द्र सिंह रावत, गिरवर सिंह गुर्जर, राकेश गोयल एडवोकेट, श्यामलाल ओझा, जनवेद, देवेन्द्र धाकड़, भारत सिंह रावत, हल्केराम, मेजर सिंह सरदार, रवि दीक्षित और फुल्लू रावत की ताजपोशी की गई है।

सचिव पद पर दौलत ङ्क्षसह सरपंच, शरीफ खान, मनीष वर्मा, जगदीश सिंह, देवसिंह, कृपाल सिंह, डॉ. अवतार सिंह, हरी सिंह गुर्जर, विनोद आदिवासी और रमेश कोठारी की नियुक्ति की गई है। संगठन मंत्री का दायित्व हरनाम ङ्क्षसह तानपुर, मनोज दुबे, गंगाराम, पदम सिंह गुर्जर, प्रकाश सिंह रावत, पूरन सिंह, रविन्द्र रावत, पप्पू, संतोष शर्मा, श्रीमती मंजुलता शर्मा, शंकर सिंह रावत, हल्कूराम कुशवाह और बंटी सरपंच को सौंपा गया है।

प्रवक्ता यशवंत सिंह वर्मा एडवोकेट और महाराज सिंह वर्मा को बनाया गया है। कार्यकारिणी सदस्य गनी खान, बृजमोहन धाकड़, कमल सिंह गुर्जर, वीरेन्द्र रावत, कंचन सिंह, हेमंत सिंह, नरेन्द्र सिंह जादौन, स्वामीलाल व्यास, सरदार सिंह, विजय सिंह, डब्बू सिंह धाकड़, जगदीश यादव, प्रेमबाई कोरी, गोपाल मित्तल, उर्मिला परिहार, रामप्यारी जाटव, नंदकिशोर चिटोर, आजाद खान, गुड्डू और हनुमंत सिंह गुर्जर को बनाया गया है।

बैठक 11 जून को

ब्लॉक अध्यक्ष भरत रावत ने बताया कि नवीन कार्यकारिणी की बैठक ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पोहरी रोड शिवपुरी में 11 जून को 12 बजे आयोजित की गई है। श्री रावत ने बताया कि इस बैठक में सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंंगे। उन्होंने सभी संबंधितों से नियत दिनांक को समय पर उपस्थित होने की अपील की है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!