ग्राम सिंहनिवास में श्रीकृष्ण जन्म पर झूमे श्रद्धालु

शिवपुरी-नन्द के आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की, यह गीत सुनाई दे रहे थे ग्राम सिंहनिवास में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में यहां कृष्ण जन्म पर श्रद्धालुगण झूम उठे। जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की कथा का वृतान्त पं.पुरूषोत्तम शास्त्री ने श्रवण कराई वैसे ही भक्तो में उत्साह नजर आया और सभी भक्तगणों ने झूमकर अपनी ईश्वरीय श्रद्धा प्रकट की।
यहां मुख्य यजमान पं.रामबल्लभ थापक सिर पर छोटे से अबोध बालक को सिर पर टोकरी में लेकर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव स्वरूप जन-जन को आशीर्वाद देकर कृतार्थ कर रहे थे। कथा में धर्मलाभ लेने पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी आलोक सिंह चौहान, राजू तिवारी, विनोद तिवारी, अनिल खटीक, राजू पुजारी, राजू ग्वाल यादव, पद्म जैन काका, पंकज अग्रवाल, बॉबी शर्मा आदि सहित अन्य ग्राम सिंहनिवास के ग्रामीणजन महिला व पुरूष एवं बच्चों ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर खूब मेवा बाटी बटोरी और प्रभु के आशीर्वाद को लालायित देखे गए। 

यहां कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर कथा स्थल को आकर्षक ढंग से आयोजक थापक परिवार के प्रेमनारायण, कृष्णबल्लभ, बालाप्रसाद, संत कुमार, नरेन्द्र, महेन्द्र धर्मेन्द्र, सतीश, शिव कुमार, मनीष,कल्याण (कल्लू), भरत एवं व्यवस्थापक हृदेश समाधिया ने सजाया और कथा प्रारंभ से पूर्व व कथा के विश्राम तक सभी श्रद्धालुगण भगवान के जन्म की खुशियां बंटोरते रहे। 

कथा में आगे श्रीकृष्ण-सुदामा चरित्र, श्रीकृष्ण की लीलाऐं, गोपिकाओं का कृष्ण प्रेम सहित अन्य कथाओं का वृतान्त आगे श्रवण कराया जाएग। थापक परिवार द्वारा आयोजित कथा में दिन प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़-चढ़कर धर्मलाभ लेने पहुंच रहे है।