कोलारस-आए दिन की घर में होने वाली चकल्लास और गृह क्लेश परेशान एक पति ने अपनी जान टे्रन से कटकर दे दी। बताया गया है कि घर की आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण पति जहां मजदूर करता था तो उसकी पत्नि शादी विवाह समारोह में पूड़ी बेलने का काम करती थी लेकिन पति के द्वारा किया जाने वाला नशा आए दिन घर में विवाद का कारण बनता और बीती रात्रि को इस विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि पत्नि ने पति का कहा नहीं माना तो पति रात के समय ही कोलारस स्टेशन पहुंचा और ट्रेन के सामने आकर जान दे दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कोलारस क्षेत्र के जगतपुर में आर्थिक रूप से कमजोर व नशे का आदि रहने वाले गोविन्द कोली उम्र 30 वर्ष मेहनत मजदूरी कर मिलने वाली राशि से वह आए दिन किसी ना किसी प्रकार का नशा करता था जिससे उसकी पत्नि उससे खफा रहती थी और यही वजह है कि दोनों पति-पत्नि का विवाद रोज की आदत जैसी हो गई थी। बीती रात्रि को भी गोविन्द जब नशे में था तो उसने घर पहुंचकर अपनी पत्नि को कहा कि वह मजदूर करके घर का पालन-पोषण करेगा पर वह शादी विवाह समारोह में पूड़ी बेलने नहीं जाएगी। जिस पर यह विवाद काफी देर तक बढ़ा लेकिन पत्नि ने गोविन्द की बात नहीं मानी जिसका परिणाम यह हुआ कि नशे में गुस्सा होकर गोविन्द कोलारस रेलवे स्टेशन की पटरी पर पहुंचा और टे्रन से कटकर जान दे दी। सुबह होने पर पुलिस को सूचना मिली जिस पर पुलिस ने मर्ग क्रं.23/13 पर धारा 174 सीआरपीसी के तहत मामला विवेचना में ले लिया है।