प्रमुख सचिव के द्वारा शिक्षा योजनाओं की समीक्षा, अनेक विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

शिवपुरी- कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज श्रमविभाग एवं चिकित्सा शिक्षा प्रमुख सचिव अजय तिरकी ने शिक्षा विभाग एवं सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिले में संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने प्रतिभा पर्व के अंतर्गत ए तथा बी श्रेणी के बच्चों की जानकारी प्राप्त करते हुए अशासकीय शालाओं में 25 प्रतिशत गरीब परिवारों के नि:शुल्क प्रवेश को सुनिश्चित बनाने के निर्देश भी उपस्थित अधिकारियों को दिए।

प्रमुख सचिव के समीक्षा के समय कलेक्टर श्री आर.के.जैन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.आर.देशलहरा, सहायक संचालक शिक्षा श्री संजय श्रीवास्तव, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री आई.यू.खांन, प्रभारी जिला परियोजना अधिकारी शिक्षा केन्द्र श्री संदीप अष्ठाना, एपीसी फायनेंस श्री गोविंद अनूज, एपीसी जेंडर श्रीमती अनीता गुप्ता, एपीसी अशोक कुमार जैन, एपीसी विकलांग शिक्षा हरी शर्मा के अलावा अनेक शिक्षा से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

प्रमुख सचिव श्री तिरकी ने पंचपरमेश्वर योजना एवं शाला प्रबंधन के द्वारा विद्यालयों के शौचालयों में साफ-सफाई के लिए 20 प्रतिशत की राशि व्यय करने के निर्देश दिए। प्रमुख सचिव श्री अजय तिरकी ने विद्यालय पिपरसमां प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय टोंगरा, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास तेंदुआ एवं माध्यमिक तथा प्राथमिक विद्यालय डेहरवारा का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों की कम उपस्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए गणवेश व साईकिल की राशि का शीघ्र वितरण करने के निर्देश दिए। विद्यालयों में सभा शिक्षक उपस्थित पाये गये तथा पाठ्य पुस्तकों का नि:शुल्क वितरण होना पाया गया।