करैरा में दो दिवसीय उर्स 12 जून से

करैरा। अल्लाह के नेक वन्दे हजरत सैयद ताल वाले बाबा साहब के मजार पर करैरा में प्रतिवर्ष होने वाले उर्स महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन इस बार 12 जून से शुरू होगा और 13 जून को इसका समापन होगा। इस आयोजन में प्रसिद्ध कब्बालों का दो दिन मुकावला होगा आयोजन की तैयारियों को उर्स कमेटी द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है । तथा आयोजन स्थल पर विषेष साज सज्जा की जा रही है।

उर्स कमेटी करैरा के अध्यक्ष सफीक बाबा ने जानकारी देते हुये बताया कि हजरत सैयद ताल वाले बाबा की मजार पर सर्व धर्म एकता कमेटी द्वारा पिछले 6 वर्षो से उर्स का आयोजन किया जा रहा है। इस बार कब्बालियों का मुकावला दो दिन होगा। जिसमें 12 जून को तसलीम आरिफ सैदपुर बदायु एंव टीना परबीन लखनऊ के बीच कब्बालियों का मुकाबला होगा एंव 13 जून का सलीम अल्ताफ जाबरा व राबिया ताज के बीच कब्बालियों का मुकावला होगा। उन्होने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है तथा आयोजन स्थल फूटा तालाब पर सजावट जारी है। इस उर्स के आयोजन मे करैरा के मुस्लिम एंव हिन्दू दोनो वर्गो के लोगो का भरपूर सहयोग रहता है जो कि करैरा की काॅमी एकता की मिषाल कायम रखता है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!